
पयागपुर/बहराइच l शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर पर “विश्व तंबाकू निषेध दिवस”के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तम्बाकू प्रयोग करने के नुकसान से उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि तंबाकू सेवन के गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं उन्होंने जानलेवा कैंसर की जननी है तंबाकू । गर्भावस्था में तंबाकू सेवन से शिशु को अस्थमा, निमोनिया, टीवी आदि रोग होने की संभावना होती है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के कारण विश्व में 21932 मौतें प्रतिदिन होती है। सिर्फ भारत में तम्बाकू के कारण हर मिनट 2.5 और हर दिन 3600 मौतें होती है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील है कि इसे हर हाल में छोड़ें जिससे आपका जीवन दीर्घ निरोगी हो। कैंसर जैसी समस्याओं से बचने का एक ही उपाय है कि नशीले पदार्थों का सेवन ना किया जाए। डॉ शरद भारती के द्वारा तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया कि तंबाकू जानलेवा है। जितनी भी गंभीर बीमारियां जैसे फेफड़ों का कैंसर, शवसन रोग, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी यह कैंसर की पहली सीढ़ी है अत: उपस्थित समस्त नागरिकों से अपील है कि आज विश्व तंंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू जैसे नशे को छोडऩे का संकल्प लें और अपने जीवन को बीमारियों से बचाएं।
बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया की स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तंबाकू से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के बारे में लोगों को बताया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में आम नागरिकों के साथ-साथ, स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
तंबाकू छोडऩे के लिए तंबाकू के दुष्परिणाम के जानना आवश्यक है अंत में उपस्थित सभी नागरिकों ने तंबाकू छोडऩे के लिए शपथ ली कि हम सभी को जागरूक करेंगे और तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में बताएंगे। तंबाकू जानलेवा बीमारी है जिसे हर हाल में त्यागना होगा। कार्यक्रम में समाजसेवी एबी शुक्ल, टीपी यादव अजय सिंह पद्मा त्रिपाठी श्रद्धा गौड़ विनोद दूबे विनोद तिवारी शुभम तिवारी रोहित मिश्रा सूरज भान गिरी सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/











