
कैसरगंज/बहराइच l थाना कैसरगंज के अंतर्गत ऑटो रिक्शा चालक समसुद्दीन के बैटरी रिक्शा पर कल बुधवार के दिन एक यात्री राधा कुमारी अगापुर कुट्टी की रहने वाली जरवल कस्बा से बैठकर कुंडासर को गई थी लेकिन उसका बैग बैटरी रिक्शा में रह गया l
उसमें कीमती जेवर टीका व मंगलसूत्र सोने व चांदी के ज़ेवरात करीब 1 लख रुपए के थे l यात्री को गाड़ी नंबर याद था l पीड़िता राधा कुमारी ने थाना कैसरगंज में तहरीर दी l
पुलिस के अथक प्रयास से ऑटो चालक को बुलाया गया ऑटो चालक ने बैग एवं कीमती जेवर सब पूरी ईमानदारी के साथ पुलिस की मौजूदगी में वापस कर दिया l इस मौके पर सब इंस्पेक्टर शिवम पांडे एवं थाना कोतवाली कैसरगंज की पुलिस भी मौजूद रही l
यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम