Bahraich : भुगतान और नियमित वेतनमान की मांग को लेकर आशा व आशा संगिनियों ने सौंपा ज्ञापन

Payagpur, Bahraich : आशा और आशा संगिनियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पयागपुर के अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अपने सभी लंबित भुगतानों का तत्काल निपटारा करने, नियमित वेतनमान निर्धारण करने तथा राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की।

आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उनके कार्य के अनुरूप मानदेय और सुविधाएँ नहीं मिल रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी और सभी कार्य बंद कर देंगी।

आशा संगिनियों ने कहा कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक गांव-गांव तक पहुंचा रही हैं, बावजूद इसके उनके मानदेय का भुगतान समय से नहीं किया जाता और न ही उन्हें स्थायी वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में आशा और आशा संगिनियाँ मौजूद रहीं। अधीक्षक धीरेंद्र तिवारी ने ज्ञापन को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें