
Mihinpurwa, Bahraich : शनिवार को आशा बहू संघ की ब्लॉक अध्यक्ष मंजुला की अगुवाई में आशा बहुओं एवं संगिनियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। आशा बहुओं का आरोप है कि बीते जून माह से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया है और आई-कवच की फिटिंग का कार्य भी दबाव बनाकर उनसे करवाया जा रहा है, जबकि यह कार्य एएनएम और सीएचओ की जिम्मेदारी है।
मंजुला देवी ने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं की गईं तो तीन दिनों तक सीएचसी पर प्रदर्शन जारी रहेगा, इसके बाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया था। उसमें तय किया गया था कि यदि 31 अक्टूबर 2025 तक मांगे नहीं मानी गईं, तो 1 नवंबर 2025 (शनिवार) से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा। उसी क्रम में आज से धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से रुके हुए मानदेय के भुगतान तथा मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रही आशा बहू अध्यक्ष ने कहा कि हमें राज्य कर्मचारी का दर्जा, पूर्ण भुगतान, प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ टी.ए.-डी.ए. देने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए ताकि हमारे परिवार का गुजारा हो सके।
उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को हम लोग डोर-टू-डोर पहुंचाते हैं और कोविड काल के दौरान भी हमने अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया है।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आशा एवं आशा संगिनी उपस्थित रहीं। प्रमुख रूप से मंजुला, प्रभावती, अनीता, रामावती और सुनीता मौजूद थीं।










