
Bahraich : मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में छात्रा अंजली, पुत्री राजकुमार कक्षा-6 को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच का दायित्व सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक ने बुके देकर अंजली का स्वागत किया और उपहार स्वरूप बैग, स्टेशनरी किट और सामान्य अध्ययन की पुस्तक देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान छात्रा अंजली ने पुलिस अधीक्षक के रूप में भूमिका निभाई और जिला स्तरीय प्रशासनिक कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई और छात्रा को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करना तथा समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश देना था। छात्रा अंजली ने अत्यंत उत्साहपूर्वक जिम्मेदारी निभाई और अन्य छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्य व शिक्षकगण, अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार












