बहराइच l पशुपालन विभाग की तरफ से ग्राम सभा सेमरीमलमला विकासखंड मिहींपुरवा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजूगोंड( सांसद प्रतिनिधि) रहे ,कार्यक्रम की शुरुआत फीता काट के की गई तत्पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। फिर गौ पूजन करवा कर कार्यक्रम को बढाया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विपिन बिहारी द्वारा किया गया। पशु चिकित्साधिकारी मिहींपुरवा डॉ जेपी वर्मा द्वारा पशुपालन विभाग की योजनाओं को विस्तृत तरीके से बताया गया। पशुपालकों को समझाते हुए डॉक्टर जेपी वर्मा द्वारा बताया गया की पशुओं का बीमा करवा कर पशुधन सुरक्षित रखें और समय-समय पर टीकाकरण अवश्य करवाए।
डॉ दीपक कुमार वर्मा वन विभाग द्वारा बताया गया कि पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर डिवर्मिंग अवश्य करवाए, जंगल के आसपास रहने वाले लोग पशुओं को जंगल में ना चराएं एवं वन्य जीव से संघर्ष होने से बचे एवं सुजौली डॉ विपिन बिहारी द्वारा बताया गया l पशुओं को दोपहर में चरने भेजें ,शाम को पशुओं को घिरे हुए स्थान पर बांधे, पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर लाल द्वारा बताया गया की पशुओं को कृत्रिम तरीके से गर्भित करवाए और सेक्स स्टार्टड सीमन के बारे में बताते हुए।
बताया गया कि बछिया वाला सीमन डलवा कर 90% बछिया ही प्राप्त करें। कार्यक्रम में आए पशुपालक और किसानों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिसमें 79 लाभार्थियों को बड़े जानवर 287 छोटे जानवर 206 को कीड़े की दवा एवं मिनरल मिक्सर का वितरण किया गया । कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के पैरावेट सरबजीत, राम कुमार, ललित विनोद, भोला, उपस्थित रहे।