
बहराइच, मिहींपुरवा। कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के अंबा ग्राम पंचायत के 14 वर्षीय अनिल अपनी चाची के साथ हल्दी के खेत में बुधवार को कार्य कर रहा था कि अचानक मगरमच्छ उसे गेरुवा नदी में खींच ले गया। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी वन विभाग, पुलिस तथा ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की, परंतु उसका शव नहीं मिला।
परिजनों का घर में रो-रो कर बुरा हाल था। तीन दिन तक लगातार वन विभाग, एसएसबी, एनडीआरएफ, ग्रामीण एवं पुलिस शव की तलाश कर रही थी।
शुक्रवार, लगभग 45 घंटे बाद, तीसरे दिन, घटनास्थल से 200 मीटर दूर पानी में तैरता हुआ अधखाया शरीर दिखाई दिया, जिसे ग्रामीणों तथा वन विभाग के कर्मियों ने खींचकर बाहर लाया। शव के मिलते ही घर वाले रो-रो कर बुरा हाल हो गए। मौके पर पहुंच कर वन विभाग तथा पुलिस टीम ने घर वालों को सांत्वना दी।
तत्काल ही, वन विभाग की तरफ से डिप्टी रेंजर मयंक पांडे द्वारा ₹10,000 की अहेतुक सहायता दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, उसे राजस्व विभाग की तरफ से भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े : Ramban Cloudburst : जम्मू में कुदरत बरसा रही तबाही! अब रामबन में फटे बादल, 3 लोगों की मौत, 5 लापता