बहराइच : रुपईडीहा में बगीचे से मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच : रुपईडीहा के वार्ड नंबर 10 रामजानकी नगर इलाके स्थित एक बगिया में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रुपईडीहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 24 वर्ष प्रतीत हो रही है और प्रथम दृष्टया वह नेपाली नागरिक लग रहा है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

युवक की तस्वीर और उसके पहने हुए कपड़ों का विवरण जारी किया गया है। साथ ही आमजन से उसकी पहचान में सहयोग करने की अपील की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें