बहराइच l अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा विद्याभारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित परीक्षा सुचिता पवित्रता के साथ आर० पी० एस० माडर्न पब्लिक स्कूल जैतापुर में, प्रथम पाली समय 9:30 से 10:30 तक परीक्षा केंद्र पर दिनाँक 23/12/2023 को चली परीक्षा में सभी पंजीकृत छात्र एवं छात्राओ ने प्रतिभाग किया l
कोई भी छात्र एवं छात्राए परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थिति नही मिली परीक्षा केन्द्र के व्यवस्थापक उमेश सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक शुभम मिश्र ने पूर्ण नकल विहीन परीक्षा निष्ठापूर्वक सम्पन्न करायी बाह्य सचल दल के रूप में अरविन्द कुमार मिश्र का औचक निरीक्षण l समय-समय पर करते नजर आये कक्ष निरीक्षक प्रभात त्रिपाठी व नवनीत वाजपेयी तथा अमरेश बहादुर जायसवाल, कन्हैया लाल शर्मा ,सतीश पाठक, अजय शुक्ल, नीरज त्रिपाठी ,राकेश सोनी,अम्बुज नारायण शुक्ला, प्रेमलता, नेहा मिश्रा ने बड़ी निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन कर परीक्षा सम्पन्न करायी।