Bahraich : पयागपुर की आकृति ने रायफल शूटिंग में नेशनल के लिए क्वालीफाई किया

Payagpur, Bahraich : पयागपुर के पैतोरा गांव की रहने वाली ने रायफल शूटिंग में नेशनल खेलने के लिए क्वालीफाई किया है। छोटे से गांव से निकल तक नेशनल तक के सफर को तय करने में सफलता प्राप्त करने पर गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। कहते है कि यदि मंजिल के लिए दृढ़संकल्प हो और सपनों में जान हो तो सफलता मिलते देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ हैरत अंग्रेज कारनामा कर दिखाया है पयागपुर के छोटे से गांव में रहने वाले मध्यम परिवार की बालिका आकृति शर्मा ने। भारतीय सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत किशन कुमार शर्मा के दो बेटियां है।बड़ी बेटी आर्मी की आंखों में देश के लिए कुछ बड़ा कर गुजरने का जुनून है। इन दिनों पटियाला के आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा आकृति को निशाने बाजी का शौक है।

इसी के मद्देनजर वर्ष मार्च 2025 से 10 मीटर में एयर रायफल शूटिंग का अभ्यास शुरू किया है। आकृति ने इसी वर्ष जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।इसी वर्ष नेशनल लेवल पर प्रतिभाग भी किया है। आरती शर्मा अभी आई एस एस एफ युवा वर्ग की शूटर है। आरती का लक्ष्य युवा वर्ग में भारतीय टीम के लिए होने वाले ट्रायल में सफलता प्राप्त करना है। आकृति की इस सफलता से क्षेत्रवासी गौरवान्वित है। आकृति के परिवार के ओम प्रकाश शर्मा योगेंद्र शर्मा, लालिंदर चाचा शानू शर्मा खुशी से फूले नहीं समा रहे है।परिवार वालों का कहना है एक न एक दिन उनकी बेटी भारतीय टीम से खेलते हुए जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें