Bahraich : बीस माह बाद विधवा महिला को दरोगा ने दिलाया न्याय

Payagpur, Bahraich : थाना पयागपुर अंतर्गत 20 माह से न्याय के लिए भटक रही विधवा बेसहारा महिला को दरोगा ने न्याय दिलाया, जिससे उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

मालूम हो कि सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय इंद्रजीत, निवासी पयागपुर, के पति इंद्रजीत से विपक्षी राकेश कुमार मिश्रा पुत्र दिनेश प्रताप मिश्रा, निवासी चरनियाकोट, ने बहाने से ₹1,00,000 ले लिए थे। कुछ माह बाद इंद्रजीत की मृत्यु हो गई। इसके बाद बेसहारा सीमा देवी अपने पति के पैसे और दो नौनिहाल बच्चों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटकने लगी। उसने दर्जनों बार थाना दिवस, आईजीआरएस तथा तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल सका।

इस पर पयागपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राम प्रसाद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधवा महिला को न्याय दिलाने के लिए विपक्षी को बुलाया और समझौता कराया। समझौते के तहत प्रतिमाह ढाई हजार रुपये देने पर सहमति बनी और पहली किस्त के रूप में ढाई हजार रुपये दिलवाए गए। पैसा पाते ही महिला के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें