
- सरकार पर कर्मचारियों का गुस्सा फूटा सौपा ज्ञापन
जरवल/बहराइच। स्थानीय रेलवे स्टेशनों पर नई पेंशन योजना के विरोध में रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। संपूर्ण भारत में को रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारी ने एनपीएस के विरोध में सभी ने हाथ के बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया तथा मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भी भेजा गया।
इस संबंध में इस संबंध में जरवल रोड रेलवे स्टेशन के एसएम सुबीर कुमार ने बताया कि यूपीएस योजना व एनपीएस योजना दोनो घातक है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का हित सिर्फ पुरानी पेंशन व्यवस्था में है हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं की पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करके कर्मचारियों के अंधकारमय जीवन में रोशनी फैलाए।
यूपीएस कानून का करेगे विरोध –
जरवल। स्टेशन, सरयू , करनैलगंज तथा मैजापुर मे यूपीएस जैसा काला कानून लागू करने के विरोध मे समस्त कर्मचारियों ने व्यापक स्तर पर कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। यूपीएस जैसी स्कीम को न चुनने तथा उससे कोसों दूर रहने का विशेष आवाहन किया 1 मई को दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन में चलने का अनुरोध किया।
एन.के. जायसवाल स्टेशन मास्टर जरवल रोड, आशीष सिंह आपरेटिंग विभाग, हजारी प्रसाद स्टेशन मास्टर घाघरा घाट, पिंटू सिंह कामर्शियल क्लर्क, कमल कुमार सिग्नल विभाग, अभिषेक कुमार सिग्नल विभाग, कंछेद , संजय कुमार एसटीबीए समस्त रेलवे के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।