बहराइच: आखिर पुलिस जाँच के बहाने चेयरमैन समेत उसके पति व मोहर्रिर को बचाने की स्क्रीप्ट तो नही कर रही तैयार ?

  • तो क्या चेयरमैन के साथ उसका अपराधी पति भी बहुत जल्द जा सकता है जेल ?
  • …आखिर पुलिस का कमाऊ पूत है कौन ?

जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल के अध्यक्ष समेत उसके अपराधिक पति और मोहर्रिर को पुलिस जाँच के बहाने बचाने की स्क्रिप्ट तो तैयार नही कर रही ये सवाल भी आम जनमानस में तेजी से चर्चा में भी है।सूत्रों की माने तो इस जधान्य अपराध को छिपाने में पुलिस का बड़ा हाथ भी बताया जा रहा हैं तभी तो जरवल रोड़ थाने से विवेचना कैसरगंज कोतवाली में एक एस आई को मिली है।लेकिन कोतवाली में जाँच की माध्यम गति अपराधियों को पूरा मौका दिया जाना भी पुलिस का षणयंत्र की चर्चा भी कम नहीं है।

सूत्रों की माने तो 15 फरवरी को अरशद आलम पुत्र मो० वसी निवासी मोहल्ला चौक नगर पंचायत जरवल के आनलाईन शिकायत करके निस्तारण के बात कही थी।जिसके जवाब में नगर पंचायत की ईओ खुशबू यादव ने जिलाधिकारी को उक्त शिकायत के सम्बन्ध में अवगत कराया कि शिकायत की जांच अधोहस्ताक्षरी द्वारा करायी गयी।जांचकर्ता संजीव कुमार द्वारा जाचोपरान्त दिनांक 14 फरवरी को अवगत कराया गया है कि मोहल्ला अहमदशाहनगर में स्थित गाटा सं0-589 जलमग्न भूमि पर इंतजार अहमद पुत्र तफज्जुल निवासी मोहल्ला अहमदशाहनगर द्वारा मकान का निर्माण किया गया था।

उक्त मकान को आयशा पुत्री वारिश अली को इंतजार अहमद द्वारा बेच दिया गया था मकान के बेचने के उपरान्त उक्त मकान पर धारा 67 अन्तर्गत तहसील प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त करा दिया गया है।मकान ध्वस्तीकरण होने के बाद आयशा पुत्री वारिश अली द्वारा माननिय न्यायालय में वाद दायर करते हुए इन्तजार अहमद पुत्र तफज्जुल, चेयरमैन तसलीम बानों पत्नी इन्तजार अहमद एवं कर मोहर्रिर बृजेश यादव पर सुसंगत धाराओं के साथ प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कराई गई है।माननिय न्यायालय में बाद विचाराधीन होने के कारण उक्त शिकायत का निस्तारण करना न्यायोचित नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन