Bahraich : 25 दिन बाद महिला का शव कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Payagpur, Bahraich : जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के 25 दिन बाद पुलिस ने मृतका का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार आशिया, पत्नी रफीक, निवासी रेवालगंज दाखिला चरनीयाकोट, 25 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। इसकी सूचना रफीक ने अपने ससुराल मालाडोर तलियनपुरवा, थाना गिलौला, निवासी बरसाती के यहां दी थी। ससुराल पक्ष के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर शव को मिट्टी में शामिल कर चुके थे, लेकिन उन्हें मामला संदिग्ध लगा।

इसके बाद ससुराल पक्ष ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर शव को कब्र से निकलवाकर बहराइच भेजा गया और पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही ससुराल के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें