Bahraich: आगामी त्योहार मोहर्रम के लिए शासन प्रशासन की नजरें तेज

Bahraich: आगामी त्योहार मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा को सुचारू से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा लगातार जनपद में सभी को सतर्क रहने तथा शक्ति के साथ सरल रूप से त्योहार संपन्न कराने के आदेश दिए हैं।

इसी के क्रम में थाना प्रभारी मोतीपुर एवं उप जिलाधिकारी मिहिपुरवा तथा थाना प्रभारी मोतीपुर, मूर्तिहा, सुजौली लगातार अपने सहयोगियों सहित गांव गांव बैठक कर त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं तथा इस दौरान किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तथा परंपरागत से अलग हटकर, आपत्तिजनाक गीत एवं गाने बजाकर त्यौहार मनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दे रहे हैं इस दौरान उन्होंने लौकाही , चौधरी गांव , उर्रा , गायघाट, रायबौझा लौकिहा, मोतीपुर आदि क्षेत्रों में अलग-अलग गांव में बैठक कर सम्मानित एवं जनप्रतिनिधियों तथा धर्म गुरुओं को साथ बैठ कर सभी प्रकार की समस्या पर विचार विमर्श किया तथा साफ सफाई , बिजली तार, रास्ते की समस्या को भी ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित विभागों को त्यौहार में अवरोध उत्पन्न ना हो इसके लिए सख्त आदेश उप जिलाधिकारी प्रकाश सिंह ने विभागों को दिए हैं।

लगातार क्षेत्र में उप जिलाधिकारी प्रकाश सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकार हर्षिता तिवारी थाना प्रभारी मोतीपुर आनंद चौरसिया, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार ब्रह्मदिन यादव, मथुरा प्रसाद तथा अन्य थाना क्षेत्र के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण भाईचारे के साथ परंपरागत बनाने के लिए प्रयासरत है।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत