बहराइच : बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने काश्तकार के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

मिहिपुरवा/बहराइच l तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला सेमरहना आदि क्षेत्रों में लगातार अवैध बालू खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके तहत कई बार अवैध खनन को पकड़ने की कोशिश लगातार की गई। परंतु अवैध खनन करने वाले रफू चक्कर हो जाया करते थे। इसी के सापेक्ष में मंगलवार को उप जिलाधिकारी मिहिपुरवा अश्वनी कुमार पांडे एवं कानूनगो के के श्रीवास्तव तथा हल्का लेखपाल अरुण चन्द्र शर्मा सहित राजस्व कर्मियों के साथ झाला क्षेत्र में अवैध खनन का निरीक्षण किया । जहां भारी मात्रा में अवैध बालू खनन के खेत बरामद हुए।

इस दौरान उसका नापी करने पर 1550 घन मीटर अवैध बालू खनन किया जाना पाया गया है। ऐसे में उस काश्तकार के विरुद्ध अवैध खनन की कार्रवाई की जा रही है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि अवैध तरीके से अपने खेतों में खनन करा रहे काश्तकारों के खिलाफ खनन एक्ट के तहत विरुद्ध सीधे कार्रवाई की जाएगी। उक्त बालू की खुदाई बिना किसी वैध अनुमति के की जा रही थी जिससे राजस्व और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंचा है।

पूरे तहसील क्षेत्र में कहीं भी अवैध तरीके से बालू खनन नहीं होने दिया जाएगा। इससे राजस्व का बड़ा नुकसान होता है,जिसकी भरपाई जुर्माना करके किसान से राजस्व वसूला जाएगा तथा विधिक कार्रवाई की जाएगी। उपजिला अधिकारी ने बताया कि बिना अनुमति अगर यह कार्य किया गया तो दोषी व्यक्ति पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है l

उन्होंने निर्देशित किया है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के मामलों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप जिला अधिकारी की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे