बहराइच : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर की 9.31 लाख की संपत्ति जब्त

बहराइच ( नानपारा सिटी )l जिला अधिकारी के आदेश पर थाना नवाबगंज पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत नानपारा कस्बे में एक भूखंड कुर्क किया। मामला वाद संख्या 690/2025, सरकार बनाम शेरु से जुड़ा है।
आरोपी शेरु पुत्र सलीम निवासी कसाई टोला पर आरोप है कि उसने अपराध की कमाई से गाटा संख्या 1311, रकबा 0.512 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 31 हजार 500 रुपये बताई गई है। जिला मजिस्ट्रेट बहराइच के 3 जुलाई 2025 के आदेश पर पुलिस और राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर भूखंड पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की। इस दौरान आरोपी को आदेश की प्रति दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल