
बहराइच ( नानपारा सिटी )l जिला अधिकारी के आदेश पर थाना नवाबगंज पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत नानपारा कस्बे में एक भूखंड कुर्क किया। मामला वाद संख्या 690/2025, सरकार बनाम शेरु से जुड़ा है।
आरोपी शेरु पुत्र सलीम निवासी कसाई टोला पर आरोप है कि उसने अपराध की कमाई से गाटा संख्या 1311, रकबा 0.512 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 31 हजार 500 रुपये बताई गई है। जिला मजिस्ट्रेट बहराइच के 3 जुलाई 2025 के आदेश पर पुलिस और राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर भूखंड पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की। इस दौरान आरोपी को आदेश की प्रति दी गई है।