Bahraich : हाईस्पीड को लेकर प्रशासन सख्त, 30 वाहनों का काटा गया 62 हजार का चालान

  • टी एस आई राम यादव द्वारा चलाया गया हाईस्पीड के विरुद्ध अभियान

Bahraich : हाईस्पीड को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। कोतवाली देहात इलाके के लखनऊ मार्ग पर यातायात पुलिस ने हाईस्पीड रडार लगाकर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व टीएसआई राम यादव ने किया।

राम यादव की टीम ने हाईस्पीड रडार की मदद से 30 ऐसे वाहनों को चिह्नित किया जो निर्धारित गति सीमा से काफी ज्यादा तेज चल रहे थे। इन सभी वाहनों का चालान काटा गया और कुल 62 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई थी।

बहराइच में पहले भी यातायात पुलिस ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है और कई वाहनों के चालान काटे हैं। प्रशासन का कहना है कि जब तक वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक ऐसे अभियान चलते रहेंगे। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी गाड़ियों की रफ्तार निर्धारित सीमा में रखें, ताकि लोग सुरक्षित रहें और हादसों में कमी आए l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें