बहराइच : अपने बेटे को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहा आज्ञाराम

कैसरगंज मे अपने बेटे को गली गली ढूंढ रहा आज्ञाराम व उनके परिजन

कैसरगंज/बहराइच l घर-घर अन्न मांग कर अपना पेट पालने वाले आज्ञाराम का पुत्र विगत तीन दिनों से लापता है। आज्ञाराम उसे ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन अभी उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। हाथ में अपने बेटे की  फोटो लेकर वह दर दर दस्तक दे रहा है कि कही किसी ने उसके बेटे को देखा तो नहीं है।

निराशा हाथ लगने पर उसकी आंखों से आंसू छलक आते हैं। जनपद गोंडा के वजीरगंज थाना के ग्राम चडौवा निवासी आसाराम का पुत्र शिवनंदन जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है वह रमजान के महीने में घर घर मांग ने का काम का काम कर रहा है था।16 अप्रैल को वह रुपईडीहा से कैसरगंज की ओर चला था जो लगभग कैसरगंज 11 बजे कैसरगंज पहुंचा।लेकिन कैसरगंज पहुंचने के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तथा उसका कुछ अता पता नहीं चला। आज्ञाराम अपने पुत्र के तलाश में दर-दर के लिए भटक रहा है। उसने इसकी गायब होने की सूचना स्थानीय थाने में भी दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें