
बहराइच : पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर निदेशक स्वास्थ्य एडी हेल्थ डॉ. अल्पना रानी गुप्ता और मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक राहुल पटेल ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का मुआयना कर जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
एडी हेल्थ ने सीएचसी पयागपुर के प्रसव कक्ष, स्टोर रूम, दवा कक्ष और वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। ओपीडी में आए मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
प्रसव वार्ड में पहुंचकर डॉ. गुप्ता ने मरीजों से विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलना चाहिए।
एडी हेल्थ ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्होंने भ्रमण के दौरान उपस्थित लाभार्थियों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिए।
इस निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र तिवारी, डॉ. अरुण मौर्य, डॉ. शरद भारती, डॉ. पल्लवी सिंह, बीपीएम अनुपम शुक्ल, अजय वर्मा, हिमांशु मिश्रा, आशीष कुमार और अनिल राठौर उपस्थित रहे।