![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2023/11/चित्र-संख्या-001-19.jpg)
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच l खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्र ने शुक्रवार को गोलागंज, रामघाट कोडर, शारदा सिंह पुरवा, धर्मापुर विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय की साफ-सफाई, रंगाई-पोताई, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व पठन-पाठन की व्यवस्था देखी। शिक्षकों को दो टूक में छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के निर्देश दिए।
बीईओ ने कहा कि अनुपस्थित होने वाले अथवा शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय शारदा सिंह पुरवा के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। पुराने व जर्जर भवन के नीलामी के बावत बात किया तथा पुराने भवन में बच्चों को न जाने के निर्देश दिए।
बीईओ ने छात्रों से प्रश्नोत्तर कर उनके बौद्धिक स्तर को परखा और समुचित जवाब देने वाले छात्रों को पेन, पेंसिल व कापी देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक प्रेम अवस्थी, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, अभिषेक मौर्य, गुड़िया सिंह मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X