बहराइच : बैंक के बड़े बकायेदारों पर हुई कार्रवाई, नायब तहसीलदार कैसरगंज ने लगाई लाल झंडी

फखरपुर/बहराइच। उपजिलाअधिकारी आलोक प्रसाद के निर्देश पर नायब तहसीलदार फखरपुर सचिन कुमार श्रीवास्तव ने गजाधरपुर क्षेत्र में जमीन कुर्की की कार्यवाही की मामला उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक फखरपुर व गजाधरपुर का है l जहां पर गजाधरपुर शाखा की बकायदार ज्ञानवती पत्नी सत्यनारायण निवासी टेंडवा अल्पी मिश्र की बकाया धन राशि 633411 प्लस ब्याज बैंक की बड़ी बाकायदा थी जिसके क्रम में नायब तहसीलदार के द्वारा उनके कृषि भूमि गट नंबर 1058 वी 772 ए पर झड़ी लगाकर कुर्की की कार्यवाही की गई l

इसी गांव की वैभव लक्ष्मी नारायण बकाया धनराशि 361 248 के क्रम में उनकी गाटा संख्या 772 बा पर भी झंडा लगाकर कार्रवाई की गई l इसके बाद उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा फखरपुर की बकायदार दिलीप कुमार पुत्र बाबूराम निवासी अराईकला जिनका बकाया 324331 प्लस ब्याज जिनकी कृषि योग्य भूमि गाटा 254 पर लाल झंडा लगाकर कुर्की के कार्यवाही की गई l

नायब तहसीलदार फखरपुर ने बताया कि तुर्की के बाद बकायेदार के पास 14 दिन का समय होता है 14 दिन के अंदर अगर किसान अपना बकाया जमा कर देता है तो उसे उसकी जमीन वापस कर दी जाती है l नहीं जमा करने पर आगे नीलामी की कार्यवाही की जा सकती l

कुर्की अभियान टीम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चौधरी वरिष्ठ प्रबंधक प्रमोद कुमार अनिरुद्ध चौधरी शाखा प्रबंधक फखरपुर अभिनव श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक गजाधरपुर राजन पांडे, लेखपाल महावीर राय, अमीन भीमसेन सिंह, सुनीता सिंह, विश्वनाथ कुमा,र हेमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम – https://shorturl.at/Uy7uq

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें