
बहराइच : नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में रुपईडीहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र में दर्ज अपहरण के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह, महिला कांस्टेबल दीक्षा पटेल, कांस्टेबल कनक सरोज और जयचंद गौड़ की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी आमिर खान पुत्र मुबारक उर्फ गूठे, निवासी ग्राम बनकुरी, थाना रुपईडीहा को सुमेरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना रुपईडीहा में नाबालिग के अपहरण से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था। गिरफ्तारी के बाद उसे विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।