
Rupaidiha, Bahraich : ग्राम तकीया सोरहिया, बाबागंज थाना रूपईडीहा क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि खैरूल पत्नी शरीफ और सूफियान पुत्र पान अली के बीच भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। प्रारंभ में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया, जिससे पहला पक्ष अपने घर चला गया।
हालांकि, द्वितीय पक्ष के सूफियान ने फौजदारी व्यवहार करते हुए शांति व्यवस्था भंग करना जारी रखा। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सूफियान को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे माननीय न्यायालय नानपारा में पेश किया गया।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!