बहराइच: पत्नी को ससुराल छोड़कर घर लौटे युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

पयागपुर/बहराइच l थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम महरौली दाखिला सहस्ररावा में पत्नी को ससुराल छोड़कर लौट युवक ने अपने घर लगा ली फांसी l सूचना पाकर स्थानीय पयागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए बहराइच भेजा है l

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को ग्राम महरौली निवासी मनोज कुमार उम्र 26 वर्ष अपनी पत्नी को लेकर ससुराल चिलवरिया गया था l जहां छोड़कर घर वापस लौट आया, इसके बाद अज्ञात कारण से घर के अंदर फासी का फंदा डालकर अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया l

रविवार सुबह होने पर परिजनों ने पता किया तो पता चला कि मनोज फांसी के फंदे पर लटक चुके हैं जिसकी सूचना पयागपुर पुलिस को मिली जो मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बहराइच भेजा है l समाचार भेजे जाने तक फांसी लगाने का कारण मालूम नहीं हो पाया था l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…