Bahraich : कुंडासर चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Fakhrpur, Bahraich : थाना फखरपुर क्षेत्र के कुंडासर चौराहे पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि युवक कुंडासर किसी कार्यवश गया हुआ था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कैसरगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से युवक को मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान रामकुमार उर्फ गुड्डू पुत्र जानकी प्रसाद, निवासी चकसौगहना रूकनापुर, थाना फखरपुर, के रूप में हुई है। बताया गया कि रामकुमार परिवार का बड़ा बेटा था तथा उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। युवक की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें