
Bahraich, Payagpur : ग्राम सचौली में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, रामकुमार के घर पर चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया। घर में उस समय रामकुमार की पत्नी अकेली थीं। चोरों ने महिला को बंधक बनाकर घर में रखी नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया।
चोरों ने घर में घुसते ही महिला को धमकाया और कमरे का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। अलमारी और बक्सों की तलाशी लेने के बाद चोर करीब 18 हजार रुपये नकद, पायल, बिछिया और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान महिला भयभीत रही।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से गांव में दहशत फैल गई है। भुक्तभोगी रामकुमार ने बताया कि वह घर पर नहीं था और उसकी पत्नी अकेली थीं। चोर काले कपड़े पहनकर आए और 18 हजार रुपये नकद, पायल, बिछिया एवं अन्य सामान लेकर भाग गए।
सूचना मिलते ही पयागपुर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों की तलाश तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया
Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें