
जरवल ,बहराइच : जाको राखे सईया मार सके न कोय कुछ ऐसा ही वाकया सोमवार को घाघरा घाट के एल्गिन ब्रिज पर हुआ, जहां डिप्रेशन से पीड़ित एक महिला ने छलांग लगा दी। उक्त महिला बीमारी से तंग बताई जा रही है, किंतु पुलिस और नाविकों की मदद से उसे बचा लिया गया। यह संयोग था कि उस वक्त घाघरा घाट के चौकी इंचार्ज हरिद्वार तिवारी व सिपाही मौजूद थे।
बगैर देर किए नाविकों की मदद से महिला को बचाया गया और उसे इलाज के लिए सीएचसी मुसफाबाद भिजवाया गया। बताया गया है कि महिला का पति बलरामपुर से निकल चुका है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला ने सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। प्रारंभिक पूछताछ जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला को बचाने वाले गोताखोरों और नाविकों की त्वरित सूझबूझ की सराहना की जा रही है, जिनकी बदौलत एक बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल