बहराइच : भारत – नेपाल सीमा पर स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बहराइच l भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा  कैलाश चन्द्र रमोला, कमांडेंट, 59 वाहिनी के नेतृत्व में  ‘ए,’समवाय प्रभारी निरीक्षक सामान्य मदन लाल एवं 06 अन्य कार्मिको एवं उत्तर प्रदेश पुलिस  के उप निरीक्षक सुरेश चंद्र गिरी और 01 अन्य के साथ संयुक्त गश्त करते हुए लौकाही से बाधापुरवा के बीच स्तम्भ संख्या 668 पर पहुँचे तो मुखबीर द्वारा  सुचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बलाईगांव के तरफ से लौकाही होते हुए अवैध नशीला पदार्थ लेकर बाधापुरवा के रास्ते नेपाल जाने के फिराक में है l

यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सुचना पर संयुक्त गश्त पार्टी स्तम्भ संख्या 668 के पास उसके आने का इंतजार करने लगी तभी समय करीब एक व्यक्ति लौकाही के तरफ से आता हुआ दिखायी दिया, उस व्यक्ति को गश्त पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वह अचानक पीछे मुड़ कर भागने का प्रयास करने लगा, उसे 15 से 20 कदम जाने पर  पकड़ लिया पकड़े गए l व्यक्ति रमेश चौधरी S/0 धिरुआ थारू गाँव- मधुँअन नगर, पालिका – 05 बर्दिया, थाना – मधुँअन, जिला- बर्दिया का ह है  उसके पास 12 ग्राम स्मैक प्राप्त हुआ इसके पश्चात बरामद स्मैक और अभियुक्त को  अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना मोतीपुर को सुपुर्द किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल