बहराइच : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन मकान जले; 15 मवेशी की जलकर मौत

बहराइच। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतरनिया राजापुर के मजरा ताड़पुरवा में देर रात हुए अग्निकांड में ग्रामीणों के तीन आशियाने जलकर राख हो गए। घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य भोजन कर सो चुके थे।

ग्राम में रहने वाली लीलावती देवी पत्नी राम किशुन, राम किशुन पुत्र रामवृक्ष तथा मलखान पुत्र रामवृक्ष के छप्परनुमा घरों में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । धुआं उठते देख सभी शोर मचाते हुए बाहर भागे। शोर सुनकर आस पास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

इस दौरान घरों में बंधे 15 मवेशी की आग की चपेट में आ गए जिसके चलते उनकी झुसलकर मौत हो गई। अग्निकांड में घर में रखा अनाज, कपड़े व अन्य जरूरी सामान भी राख में तब्दील हो गया।

ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना तहसील प्रशासन को दी है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को अहेतुक सहायता दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें