
Rupaidiha, Bahraich : नगर पंचायत रूपईडीहा में महान कवि, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने की, जबकि संचालन का कार्य अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन, आदर्शों और समाज में दिए गए योगदान को याद किया गया। अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने न केवल रामायण की रचना कर भारतीय संस्कृति को नई दिशा दी, बल्कि उन्होंने समाज में समानता, न्याय और नैतिकता के आदर्श स्थापित किए।
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमें सिखाता है कि शिक्षा और ज्ञान से व्यक्ति अपने जीवन का रूपांतरण कर सकता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाकर समाज के कमजोर वर्गों के अपलिफ्टमेंट की दिशा में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने एकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में चैयरमैन प्रतिनिधि डॉ. अश्वनी वैश्य, संदीप पांडे, सचिन पाठक, सुजीत मिश्रा, मनीराम यादव, संतोष वर्मा, अभिषेक यादव सहित नगर पंचायत के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।