
Bahraich : पयागपुर क्षेत्र के भूपगंज बाज़ार में पम्मू जायसवाल की बिजली की दुकान में अचानक एक ज़हरीला साँप निकल आया। दुकान के भीतर तार के बंडलों के बीच छिपे साँप को देखकर वहाँ मौजूद ग्राहकों और आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई।
भूपगंज बाज़ार में पम्मू जायसवाल की PK इलेक्ट्रॉनिक्स नामक विद्युत उपकरण की दुकान है। रविवार को लगभग 11 बजे जब वह दुकान खोलने पहुँचे, तो शटर उठाते ही वहां मौजूद साँप ने जोर से फूफकार मारी। इसे देखकर दुकानदार ने पीछे हटकर सावधानी बरती। बाज़ार के आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पयागपुर में मौजूद साँप पकड़ने के विशेषज्ञ अर्जुन शर्मा को इसकी सूचना दी।
अर्जुन शर्मा ने तुरंत पहुँचकर उस ज़हरीले साँप को क़ाबू किया और एक बोरी में भरकर जंगल की ओर छोड़ दिया। इस घटना से लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग ख़ौफ़ज़दा रहे। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन तब तक साँप को पकड़ लिया गया था।
सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए साँप को घेराबंदी कर सुरक्षित रेस्क्यू कराया। घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ समय तक बाज़ार में भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही।
बाज़ारवासियों ने राहत की साँस लेते हुए कहा कि अगर साँप समय पर न देखा गया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की कि इस मौसम में बार-बार साँप निकलने की घटनाओं पर ध्यान दिया जाए और ज़रूरी सावधानियाँ बरती जाएँ।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल