Bahraich : नमाज पढ़कर लौट रहे अधेड़ की दिनदहाड़े हत्या, सीओ ऑफिस के पास वारदात से मचा हड़कंप

Bahraich : नानपारा बाईपास के निकट हुई हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी घटना स्थल पर हथियार छोड़कर फरार हो गया।

शुक्रवार दोपहर फुलवरिया निवासी 50 वर्षीय शहबूब साइकिल से नमाज पढ़कर लौट रहे थे। तभी मृतक के घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर, नानपारा-बहराइच रोड स्थित अंगनू पुरवा तिराहे के पास इंडियन पेट्रोल पंप के सामने आरोपी ने शहबूब के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे शहबूब की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित घटना स्थल पर कुल्हाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

हत्या की सूचना मिलते ही नानपारा व मटेरा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो साल पहले जेल की सजा पूरी कर लौटा था और गुमटी लगाकर जीविकोपार्जन करता था।

यह भी पढ़े : अर्जुन बिजलानी ने जीता ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब

त्योहारों की मिठास में जहर: दिल्ली-एनसीआर में मिलावटखोरी का बोलबाला, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें