Bahraich: ज़ीरो पावर्टी अभियान की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

Bahraich : डैशबोर्ड डेटा के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जनपद में गरीबी उन्मूलन और पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से “ज़ीरो पावर्टी” अभियान के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु जिला सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंडेंसी को तत्काल समाप्त कर शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जाए।

समीक्षा के दौरान “उज्ज्वला योजना” एवं “विद्युत संयोजन” जैसी योजनाओं में सत्यापन के लिए बड़ी संख्या में आवेदन लंबित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर सत्यापन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि जनपद में कुल 25,059 अत्यंत निर्धन परिवारों को “ज़ीरो पावर्टी” अभियान के अंतर्गत चिह्नित किया गया है। सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा चिह्नित 17,544 पात्र परिवारों में से 17,080 परिवारों को आच्छादित कर 97 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।

स्वास्थ्य एवं आयुष्मान भारत सेक्टर के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत 1,166 पात्र परिवारों को स्वास्थ्य कवर प्रदान किया गया है, जबकि शेष परिवारों के सत्यापन की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन सेक्टर में वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत 42 प्रतिशत, विधवा पेंशन के अंतर्गत 71 प्रतिशत तथा दिव्यांगजन पेंशन के अंतर्गत 56 प्रतिशत की प्रगति दर्ज की गई है।

वहीं शिक्षा एवं महिला कल्याण सेक्टर के अंतर्गत “आउट ऑफ स्कूल” बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 131 पात्र बच्चों का सत्यापन कर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें