
बहराइच, मिहीपुरवा: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भक्ति भाव से विराजे गए गणपति बप्पा का विसर्जन रविवार को बड़े ही धूमधाम से कर दिया गया। श्री सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव समिति व नगर पंचायत में स्थापित किए गए अन्य पांडालों से रविवार को भव्य पूजा-आरती के साथ गणपति बप्पा को विदा किया गया।
सुबह से ही हुई तेज बारिश ने विसर्जन में बाधा पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने के बाद विसर्जन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया गया।
अगले वर्ष की आस लिए भगवान गणेश की पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए बप्पा के भक्तों का नजारा देखने लायक था।
गणपति बप्पा के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा और भक्ति भाव का साक्षी बना।
विसर्जन में महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग सब बढ़-चढ़ कर शामिल हुए। पूरी नगर पंचायत का भ्रमण कराते हुए गायघाट के सरयू तट पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद अफसरों की निगरानी में विसर्जन हुआ।
विसर्जन संपन्न कराने में श्री सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव समिति व अन्य पांडालों के पदाधिकारियों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
विसर्जन के दौरान उप जिलाधिकारी प्रकाश सिंह, राजस्व कर्मी, थाना मोतीपुर प्रभारी आनंद चौरसिया, पुलिस के महिला-पुरुष सिपाही व अफसर चप्पे-चप्पे पर तैनात थे।
विसर्जन के दौरान रवि प्रकाश, भास्कर, गुंजन मिश्रा, अमर पोरवाल, संदीप पोरवाल, हरिनाथ, बद्री पोरवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।