
Payagpur Tehsil, Bahraich : रन फॉर यूनिटी’ के उपलक्ष्य में मंगलवार को कोल्हुवा से खुटेहना स्थित बनवारी देवी इंटर कॉलेज तक एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से निकाली गई l इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तिरंगा झंडों के साथ यात्रा देशभक्ति के नारों से गूंज उठी।
मुख्य अतिथियों की विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
कमलेश कुमार मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे , भाजपा सांसद आनंद गॉड,
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र, इन सभी अतिथियों ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पूरे मार्ग में लोगों से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की अपील की। मुख्य अतिथियों ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह हर भारतीय को प्रेरणा देता है।
रास्ते भर हुआ भव्य स्वागत
पदयात्रा को मार्ग में कई स्थानों पर अत्यंत गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर अतिथियों और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। विशेष आकर्षण रहा—जेसीबी मशीनों के माध्यम से की गई फूल वर्षा, जिसने लोगों का उत्साह और बढ़ा दिया। पूरा वातावरण देशभक्ति और उत्सव की भावनाओं से भर गया।
युवाओं और नागरिकों में दिखा उत्साह
पदयात्रा में शामिल युवाओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से माहौल को ऊर्जावान बनाये रखा। महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों की भी अच्छी भागीदारी देखने को मिली। बच्चे तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का संदेश देते नजर आए।
समापन समारोह
पदयात्रा का समापन बनवारी देवी इंटर कॉलेज, खुटेहना में हुआ, जहाँ मुख्य अतिथियों ने सरदार पटेल के योगदानों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से आपसी सौहार्द एवं एकता बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में आयोजन टीम और सहयोगियों को सम्मानित किया गया।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज को जोड़ने और युवाओं को राष्ट्रहित में सक्रिय करने में अत्यधिक योगदान देते है l










