
बहराइच, पयागपुर : कजरी तीज महोत्सव के अवसर पर पयागपुर स्थित पांडव काली एवं बागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुटी। इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने श्रद्धालुओं को परोसे जाने वाले प्रसाद की तैयारी में भाग लेते हुए पूरियां तलकर सेवा भाव का परिचय दिया। इस दौरान एडीएम अश्वनी पांडे और तहसीलदार रविकांत त्रिवेदी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाई।
मंदिर प्रांगण में आयोजित इस भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान पूरे वातावरण में भजन-कीर्तन और जयकारों की गूंज रही। इस अवसर पर आयोजन समिति के श्यामसुंदर अग्रवाल, राम प्रसाद शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, राहुल मित्तल, बृजेश अग्रवाल, दीपक रस्तोगी, बृजेश सिंह, रामकुमार मिश्र, संतोष अग्रवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कजरी तीज पर्व पर महिलाओं ने विशेष पूजा-अर्चना कर अखंड सौभाग्य और परिवार की मंगलकामना की।
बागेश्वर नाथ मंदिर में कजरी तीज पर श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा मानो कांवड़ यात्रा का दृश्य हो। पूरी रात श्रद्धालु लंबी कतारों में जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। महंत शंकर भारती ने बताया कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ स्वयंसेवकों की विशेष तैनाती की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना कर धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की कामना की। देर रात तक मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा और श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते नजर आए।
मंदिर परिसर की व्यवस्था में बाबा सरोज भारती, मनोज भारती, दिनेश भारती, नीरज सिंह, कामेश प्रताप सिंह, बाबू समेत तमाम लोग मौजूद रहे। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय थाना अध्यक्ष करुणाकर पांडे समेत पूरा प्रशासनिक कमल पूरी रात मंदिर परिसर में डटा रहा।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी