
बहराइच ,नानपारा सिटी: रेलवे स्टेशन के निकट 11 हज़ार वोल्ट की लाइन का लोहे का पोल लगा है, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यह कभी भी गिर सकता है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
नगर के समाजसेवी एवं पत्रकार मुस्तफा अली खान ने बताया कि जब वह नील कोठी के निकट पहुंचे, तो उन्होंने जर्जर पोल को देखा और इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन के अधिशासी अभियंता से वार्ता की, जिस पर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसे देखेंगे।
जो भी हो, अगर समय रहते यह खराब पोल नहीं बदला गया, तो 11 हज़ार वोल्ट की लाइन के करंट से कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: सोमवार को भी जारी रही बिजली की आंखमिचौली,निराला नगर में छाया लो वोल्टेज
झांसी: 49 साल पुराने मुकदमे में बुजुर्ग ने कबूला जुर्म, अदालत ने दी रिहाई