
Payagpur, Bahraich : तहसील में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा शनिवार को भूपगंज बाजार में बिजली बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता पहुंचे और अपने लंबित बिल, गलत रीडिंग, सरचार्ज तथा अन्य समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।
शिविर में मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल निस्तारण की कार्रवाई की। मौके पर कई बकाया बिलों का संशोधन किया गया तथा छूट संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभाग द्वारा 2025-26 के लिए चलाई जा रही विभिन्न उपभोक्ता लाभ योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
एसडीओ सुनील कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसी भी उपभोक्ता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी उद्देश्य से नियमित रूप से शिविर लगाकर फील्ड स्तर पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
शिविर में आए उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा सीधे जनता के बीच पहुंचना सराहनीय है। इससे समय और धन दोनों की बचत होती है और समस्याओं का तत्काल हल मिल जाता है।
विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे समय पर बिल जमा करें, बिजली चोरी से बचें और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करें।
शिविर बाजार में अशोक मलानी के परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ सुनील कुशवाहा, जेई शशिकांत यादव, फ़ीडर मैनेजर मोहित शुक्ला, लवकुश निरंजन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।











