
बहराइच। नान-पारा इलाके में एक दर्दनाक घटना हुआ है, जहां 6 साल के बच्चे आदित्य पर बाघ ने हमला कर दिया। बच्चा अपने घर से दूसरे घर जा रहा था, तभी झाड़ियों से निकले बाघ ने उसे दबोच लिया। बाघ ने बच्चे के चेहरे, सिर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों को नोच लिया। पिता के हांका लगाने पर बाघ ने बच्चे को छोड़कर भाग गया।
घायल बच्चे को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यह घटना जनपद में जंगली जानवरों के ताबड़तोड़ हमलों की एक और कड़ी है। पिछले कुछ दिनों में बहराइच में बाघ और भेड़ियों के हमलों में कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है।
वन विभाग और प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल है। लोगों ने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए घरों के बाहर जाल लगाना शुरू कर दिया है। यह घटना बहराइच के नान-पारा इलाके के बरूहा गांव की है l
यह भी पढ़े : लापरवाही या हादसा? बिलासपुर में ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल












