Bahraich : कारीकोट गांव में 15 वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला, गर्दन पर गहरा घाव; हालत गंभीर

Bahraich : सुजौली थाना क्षेत्र के कारीकोट गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक युवक ने 15 वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बालक की गर्दन पर गहरा घाव हो गया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, घायल बालक प्रीतम 15 वर्ष किसी काम से घर के बाहर गया था। तभी अज्ञात कारणों से गांव के ही एक युवक ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सुजौली थाना पुलिस और 112 नंबर पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम व 112 मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल प्रीतम को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पहले भी विवाद की जानकारी सामने आई थी, लेकिन आज की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। सुजौली पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे की वजहों की भी पड़ताल की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा ने बताया कि घायल अब खतरे से बाहर है, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और घटना को अंजाम देने वाला युवक पुलिस हिरासत में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें