Bahraich : रूपईडीहा में मिला 9 फ़ीट लंबा मगरमच्छ, पुलिस व वन विभाग ने सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू

Rupaidiha, Bahraich : रूपईडीहा नगर पंचायत के अंतर्गत ग्राम बरथनवा में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक विशाल वयस्क मगरमच्छ को देखा। ग्रामीणों द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने पर वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मगरमच्छ लगभग 9 फुट लंबा और करीब 1.5 कुंटल वज़नी था। रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित रूप से किरणनाल आरक्षित वन क्षेत्र में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।

इस अभियान में रुपईडीहा पुलिस के उप निरीक्षक राहुल सरोज,आरक्षी हेमंत कुमार,संदीप चौहान व रूपईडीहा रेंज की ओर से वनरक्षक रविकांत, तथा न्यूनतम वेतनकर्मी राजित राम, राजेंद्र, कबीर मुखराम वाचर, नरेश वाचर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं पुलिस विभाग से उप निरीक्षक राहुल, हेमंत कुमार सिपाही, संदीप चौहान सिपाही, तथा अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें