बहराइच : सामूहिक विवाह योजना में 55 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

बहराइच l विकास खंड बलहा परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 55 जोड़ों का विवाह परंपरागत रीति रिवाज से संपन्न हुआ इनमें 41 जोड़ो ने हिन्दू रीतिरिवाज व 14 जोड़ो ने निकाह कर जिंदगी भर साथ रहने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामनिवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि विधायक सरोज सोनकर रही।

आथितियो ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर , ब्लॉक प्रमुख विजय वर्मा , कृपाराम वर्मा ,खण्ड विकास अधिकारी , ईओ रंग बहादुर सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल