Bahraich : माघ मेले के लिए रुपईडीहा डिपो से 30 बसें तैनात, रोजाना 2–3 बसों का संचालन

Rupaidiha, Bahraich : प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के लिए परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रुपईडीहा डिपो प्रशासन ने कुल 30 बसों को मेला ड्यूटी पर लगाया है, जिससे जिले से संगम नगरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मेले में ड्यूटी पर लगाए गए रुपईडीहा डिपो के एआरएम राम प्रकाश ने बताया कि विभाग की ओर से पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि रुपईडीहा डिपो से माघ मेले के लिए 30 गाड़ियां लगाई गई हैं। प्रतिदिन दो से तीन बसें प्रयागराज के लिए भेजी जा रही हैं, ताकि यात्रियों को समय पर और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल सके। यात्रियों की सुविधा विभाग की प्राथमिकता है और पूरी मुस्तैदी से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

डिपो एसएसआई शुऐब के अनुसार मेला अवधि में यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। परिवहन विभाग ने सभी बसों की मेंटेनेंस, सुरक्षा मानकों तथा चालक-परिचालक की ड्यूटी की विशेष व्यवस्था की है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें