बहराइच : भूपगंज में निकला 20 फुट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप

बहराइच : पयागपुर तहसील मसूदपुर चौराहा स्थित एक होटल में मंगलवार की सुबह 20 फुट लंबा अजगर निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अचानक होटल में विशालकाय अजगर को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और होटल के बाहर भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। पयागपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के सभासद मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह अजगर होटल के स्टोर रूम में छिपा हुआ था। टीम ने उसे पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्यवाही की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में जंगली जीव आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं, जिससे खतरा बना रहता है।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के जंगली जीव दिखाई देने पर घबराएँ नहीं और तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि उन्हें सुरक्षित रूप से उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें