
Bahraich : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,84,657 वादों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित सभागार में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच राजेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) राकेश कुमार सिंह, तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश सुश्री कविता निगम, चतुर्थ अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) सुनील प्रसाद, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट) अरबिंद कुमार गौतम, पंचम अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच विराट शिरोमणि, अपर जनपद न्यायाधीश/एफटीसी-प्रथम आनन्द शुक्ला, अपर जनपद न्यायाधीश/एफटीसी-द्वितीय अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा चौधरी एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद बहराइच के कुल 1,84,657 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जिला न्यायालय द्वारा 9,059 वाद, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार-तृतीय की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के 23 वाद, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच हरेन्द्र प्रसाद द्वारा 47 वाद, स्थायी लोक अदालत द्वारा 1 वाद तथा जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग, बहराइच के अध्यक्ष सुरेश चन्द भारती द्वारा 8 वादों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 1,372 मामले तथा राजस्व के 1,74,147 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सेटेलमेंट की कुल धनराशि रु. 16 करोड़ 91 लाख 21 हजार 94 रही।
विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट)/नोडल अधिकारी लोक अदालत बहराइच, अरबिंद कुमार गौतम ने राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया, वादकारियों एवं पुलिस फोर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।










