Bahraich : इस वर्ष बाढ़ से प्रभावित हुए तहसील के 16 गांव

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी

  • 9035 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई

Nanpara, Bahraich : तहसील नानपारा की एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि इस वर्ष तहसील नानपारा में आई बाढ़ से 16 गांव प्रभावित हुए हैं इनमें मुख्य रूप से चौकसाहार, रायगंज ,बेला मकन, अंबरपुर , बौंडी, एकघरा ,सैयद नगर ,पाठक पुरवा, वितनिया, सोबतिया, मटिहा, नरायणपुर कला, महोली शेर खान, पाठक पुरवा ,अंबरपुर आदि गांव शामिल है। बाढ़ से प्रभावित हुए सभी गांव में लंच पैकेट बाटे जा चुके हैं 59 लोगों को राशन किट दिया जा चुका है।

बाढ़ के कारण पक्के मकान, कच्चे मकान और झोपड़ी कुल 83 मकानो को नुकसान हुआ है। बाढ़ के बाद कटान शुरू हुई। 842 किसनो की 90,351 हैकटेयर भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है। प्रभावित 83 मकानो की स्वीकृति हेतु पत्रावली तैयार करके भेजी जा चुकी है।

बाढ़ से प्रभावित भूमि 90.350 हेक्टेयर का मुआवजा 47,500 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाने का प्रावधान है और न्यूनतम ₹5000 दिया जाना है जल्दी किसानों को निर्धारित सहायता धनराशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें