
Nanpara, Bahraich : वन रेंज नानपारा अंतर्गत एक सियार ने कई लोगों को काटा, जिनमें ग्राम मोगरिया में तहसीलदारपुत्र मेवालाल 65 वर्ष, ग्राम मसूद नगर बस्थानवा में केसरानी पत्नी गोपाल 55 वर्ष, मोहनलाल पुत्र भगवती प्रसाद 54 वर्ष तथा दो अन्य लोग शामिल हैं।
घटनाओं की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सियार का रेस्क्यू करने का प्रयास किया। देर रात सियार मृत अवस्था में एक खेत में पाया गया।
सियार का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि सियार रेबीज से संक्रमित होकर मरा था। यह जानकारी वन रेंज नानपारा के अधिकारी अमित वर्मा ने दी।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन










