
हरिद्वार : त्योहारों के मद्देनज़र एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में चल रहे सघन चेकिंग अभियान का असर दिखने लगा है। इसी क्रम में बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार सुबह एक बड़ी सफलता हासिल की। सुबह की चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब 300 किलो संदिग्ध गोमांस से भरी इंडिगो कार पकड़ी, जिसमें तीन तस्कर सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, 16 अक्टूबर 2025 को थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही सिल्वर रंग की संदिग्ध कार को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास रोकने का प्रयास किया। चालक ने रुकने के बजाय कार को तेज गति से भगाने की कोशिश की, लेकिन थाना मोबाइल और हाइवे पेट्रोल की तत्परता से वाहन को घेरकर रोक लिया गया।
कार की तलाशी में आठ बोरियों में भरा लगभग 300 किलो संदिग्ध गोमांस बरामद किया गया। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक भाग निकला। बाद में फरार आरोपी नदीम पुत्र सलीम निवासी भांरापुर को शांतिरशाह क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे देवबंद (उत्तर प्रदेश) से गोमांस लाकर भांरापुर और ज्वालापुर क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे। मौके पर बुलाए गए पशु चिकित्सक ने मांस के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। इसके बाद अम्लीय छिड़काव कर गोमांस को नष्ट कर दिया गया।
थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि आगे की जांच जारी है।
पकड़े गए आरोपी:
- गुल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली, निवासी मीना बाजार, बुलंदपुर (देवबंद, सहारनपुर)
- शोभन पुत्र रईस, निवासी फौलादपुरा, सियापला रोड (देवबंद, सहारनपुर)
- नदीम पुत्र सलीम, निवासी ग्राम भांरापुर (बहादराबाद)
बरामदगी:
- इंडिगो कार (सिल्वर रंग)
- करीब 300 किलो संदिग्ध गोमांस
— बहादराबाद पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अवैध मांस तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।