मच्छरों से बचने के लिए युवक ने जलाई थी मोर्टिन, दुकान में लगी भीषण आग, मुश्किल से बचा युवक

बागपत। जिले में मच्छरों से बचने के लिए लोग मोर्टिन का इस्तेमाल करते हैं, जो एक घरेलू कीटनाशक ब्रांड है। मोर्टिन कॉइल, स्प्रे या अन्य उत्पाद मच्छरों को भगाने और उनसे होने वाली बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं। लेकिन मोर्टिन कॉइल से एक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

बता दें कि रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में मोहम्मद फारूक की प्रचून की दुकान है। रोज की तरह बीती देर रात भी मोहम्मद फारूक का पुत्र सुहेल अपनी दुकान को बंद कर चारपाई डालकर मच्छरों से बचने के लिए मार्टिन कॉइल लगाकर सो गया था। जब मार्टिन कॉइल खत्म हो गई तो उसकी चिंगारी से दुकान में आग लग गई। दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी की देखने वालों के रोंगटे खड़े हों जाएं। आनन फान्न में दुकान में सो रहे सुहेल को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त कर दुकान से बहार निकाला और उसकी जान बचाई।

ग्रामीणों ने बताया की गनीमत रहीं की सुहेल को कोई नुकसान नहीं हुआ अन्यथा बड़ी घटना भी हो सकती थी। किरठल गांव के समाजसेवी फुरकान का कहना है की मच्छरों से बचने के लिए मार्टिन जान भी ले सकती है। सभी को यें ध्यान रखना चाहिए सतर्क होकर के मच्छरों से बचने के लिए उपाय करें। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि गांव में दवाइयां का छिड़काव होना चाहिए। पुरे गांव मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। जिस कारण लोग मच्छरों से बचने के लिए इस तरह के कदम उठाते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें